पूर्व फार्मूला वन रेसिंग ड्राइवर जुआन फैंजियो की कार 19.6 मिलियन पाउंड (लगभग एक अरब 77 करोड़ रुपए) में बिकी. इस तरह से यह कार नीलामी में बिकी सबसे मूल्यवान कार बन गई. इस कार से जुआन फैंजियो ने वर्ष 1954 की जर्मन और स्विस ग्रां प्री रेस जीती थी.
फार्मूला वन की वर्ष 1954 मर्सीडीज बेंज डब्ल्यू196आर एक सीट वाली कार है. 5 बार के चैंपियन जुआन मैनुएल फैंजियो ने इस कार से अपना दूसरा फार्मूला वन विश्व खिताब जीता था. वह फार्मूला वन ही नहीं मर्सीडीज बेंज की भी सबसे मूल्यवान कार बन गई है. इस कार का चेसिस नंबर 00006-54 है और इसका इंजन 2.5 लीटर का है.
जुआन फैंजियो
• जुआन फैंजियो ने 5 बार (वर्ष 1951, 1954, 1955, 1956, 1957) विश्व खिताब जीता था.
• उनकी पहली रेस वर्ष 1950 में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स और उनकी अंतिम रेस वर्ष 1958 में फ्रेंच ग्रां प्री थी.
• वर्ष 1950 में उन्होंने अपना पहला खिताब मोनाको ग्रां प्री के रूप में जीता था. उनका अंतिम खिताब वर्ष 1957 में जर्मन ग्रां प्री था.
• जुआन फैंजियो का जन्म 24 जून 1911 को बल्कार्स, अर्जेंटीना में हुआ था. 84 वर्ष की आयु में 17 जुलाई 1995 को उनका निधन हो गया था.
विदित हो कि यह ब्रिटेन के बोनाम्स गुडवुड फेस्टिवल में रिकार्ड 19601500 पाउंड में बिकी. इससे पिछला रिकॉर्ड 10086400 पाउंड था जो वर्ष 2011 में फेरारी ने बनाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation