पेट्रो पोरोशेनको ने 7 जून 2014 को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने 25 मई 2014 को 54 प्रतिशत से अधिक वोटों से राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की.
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति यूलिया ताइमोशेनको 12.81 प्रतिशत वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे. यह चुनाव क्रीमिया में आयोजित नहीं किया गया था जिसे मार्च 2014 में रूस द्वारा एकतरफा कब्जा कर लिया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति पद के प्रथम चरण के चुनावों में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था जिसके बाद दूसरे चरण के चुनाव आयोजित कराये गये.
पेट्रो पोरोशेनको के बारे में
• पेट्रो पोरोशेनको यूक्रेन के बोलहेराड में पैदा हुए थे.
• पेट्रो पोरोशेनको रोशेन चॉकलेट समूह के मालिक है.
• उन्होंने वर्ष 2001 में सोलिडेरिटी पालिटेक्निक राजनीतिक दल बनाया और बाद में ऑल यूक्रेनीयन यूनियन सोलिडेरिटी का नाम दिया गया.
• पोरोशेनको ने वर्ष 2009 से 2010 तक विदेश मामलों के मंत्री के रूप में और वर्ष 2012 में व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री के रूप में सेवा की.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation