पोलैंड के विदेशमंत्री राडोस्लाव सिक्रोस्की की भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा 12 जुलाई 2011 को संपन्न हो गई. पोलैंड द्वारा 1 जुलाई 2011 को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद यूरोप के बाहर किसी देश की यह उनकी पहली यात्रा है. पोलैंड 2004 में यूरोपीय संघ और 1999 में नाटो का सदस्य बना था.
भारत यात्रा पर आये पौलैंड के विदेशमंत्री रादोस्लॉं सिकरोस्की ने भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के साथ आपसी, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में आपसी व्यापार बढ़ाने के साथ साथ अफगानिस्तान की स्थिति और आतंकवाद की रोकथाम जैसे विषयों पर भी विचार विमर्श किया. दोनों देशों में इस बात पर सहमति हुई कि सभी बकाया समझौतों पर बातचीत जल्दी पूरी की जाए. भारत और पौलैंड ऊर्जा, विज्ञान तथा टैक्नोलॉजी, रक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में भी सहयोग कर रहे हैं. 2010 में पौलैंड को भारत का निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर एक अरब डॉलर से अधिक हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation