प्रथम लोकसभा के सदस्य और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ रेशमलाल जंगादे का 11 अगस्त 2014 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
उन्होंने किसानों, मजदूरों और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की बेहतरी के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित कर दिया.
रेशमलाल जंगादे के बारे में
• उनका जन्म 15 फरवरी 1925 को रायपुर जिले के बिलाइगढ़ तहसील में एक दलित सतनामी परिवार में हुआ था
• रेशमलाल जंगादे कांग्रेस के टिकट पर बिलासपुर से वर्ष 1952 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.
• इससे पहले, जंगादे, लाल बहादुर शास्त्री के करीबी सहयोगी, वर्ष 1950 और 1952 के बीच पहली बार लोकसभा के अंतरिम संसद के सदस्य थे.
• वह वर्ष 1957 में लोकसभा में दूसरी बार चुने गए और संसद में अपना तीसरा और अंतिम कार्यकाल भाजपा के सदस्य के रूप में वर्ष 1989-1991 था.
• जंगादे अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक के रूप में चुने गए और साथ ही विपक्ष के उप मंत्री और नेता के रूप में कार्य किया था.
• जंगादे को लोकसभा के 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 13 मई 2012 को संसद के सेंट्रल हॉल में प्रथम लोकसभा के तीन सदस्यों के साथ सम्मानित किया गया था.
• अन्य सदस्यों में रिशांग कीशिंग (मणिपुर), कंडाला सुब्रमण्यम कांटे और मोहन राव (आंध्र प्रदेश) थे.
प्रथम लोक सभा के बारे में
• प्रथम लोकसभा भारत के पहले आम चुनाव के बाद 15 अप्रैल 1952 को गठित किया गया था.
• प्रथम लोकसभा पाँच वर्षों के अपने पूर्ण कार्यकाल तक चली और 4 अप्रैल 1957 को भंग कर दिया गया था.
• गणेश वासुदेव मावलंकर (दादा साहेब) लोकसभा के पहले अध्यक्ष थे.
• कांग्रेस पार्टी के जवाहरलाल नेहरू सदन के नेता थे और भारत के पहले प्रधानमंत्री थे.
• भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एके गोपालन विपक्ष के नेता थे.
• सभा में 543 सदस्य थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation