संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा 5 दिसंबर 2014 को प्रथम विश्व मृदा दिवस मनाया गया. प्रथम विश्व मृदा दिवस की संध्या पर, यूएनएफएओ ने ग्लोबल सोइल पार्टनरशिप (जीएसपी) के साथ वर्ष 2015 को यूएन अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष घोषित किया.
इस दिन आयोजित कार्यक्रम में मिट्टी को प्राकृतिक प्रणाली के एक महत्वपूर्ण घटक और मानव जीवन हेतु भोजन, पानी और ऊर्जा सुरक्षा के योगदान के रूप में दर्शाया गया. वर्ष 2015 को अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस के रुप में दुनिया भर में मनाया जाएगा. इस दिवस पर रोम, न्यूयॉर्क और सैंटियागो डे चिली में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह कार्यक्रम मिट्टी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण संसाधन के स्थायी उपयोग को बढ़ावा देने लिए वर्ष भर मनाया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र ने मिट्टी के उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु विश्व मृदा दिवस को थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज और एफएओ ग्लोबल सोइल पार्टनरशिप (जीएसपी) के अनुरोध पर मंजूरी प्रदान की. गौरतलब है कि इस दिन थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का जन्मदिन भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation