प्रथम विश्व युद्ध के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर 5 अगस्त 2014 को ब्लड स्वेप्ट लैंड्स एंड सीज ऑफ रेड नाम के कलात्मक उद्यान का टावर ऑफ लंदन में अनावरण किया गया. यह चीनी मिट्टी से बने पॉपी के फूलों का उद्यान है.
इस बगीचे का उद्घाटन ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम ने अपने भाई हैरी और पत्नी प्रिंसेस केट के साथ किया.
इसका निर्माण कलाकार पॉल कमिंस ने किया है औऱ डिजाइन टॉम पीपर ने तैयार किया है जिन्होंने चीनी मिट्टी में पॉपी की कल्पना कर इस श्रद्धांजलि को बेहद आश्चर्यजनक बना दिया.
उद्यान में, राष्ट्रमंडल देशों के हर एक सैनिक के लिए एक पॉपी है जो इस महान युद्ध में मारे गए थे. प्रथम विश्व युद्ध में राष्ट्रमंडल देशों के करीब 888246 सैनिकों ने अपनी जान गवाई थी जिसमें 74000 भारतीय सैनिक भी शामिल थे.
फिलहाल 120000 पॉपी लगाए जा चुके हैं और बाकी के पॉपी लगाने का काम युद्ध विराम दिवस 11 नवंबर तक जारी रहेगा. 11 नवंबर 1918 को प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation