प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद का 12 जुलाई 2011 को विस्तार किया गया. इस मंत्रिपरिषद में आठ नए लोगों को शामिल किया गया, तथा तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल स्तर (कैबिनेट) का दर्जा दिया गया. सात मंत्रियों का मंत्रिपरिषद से इस्तीफा स्वीकार किया गया. श्रीकांत जेना और गुरूदास कामत जो राज्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. डीएमके पार्टी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए दो सीटें खाली रखी गई. भारत की राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह पर, मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री की सलाह पर, राष्ट्रपति ने नवनियुक्त मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के भी निर्देश दिए. मंत्रियों के नाम और आवंटित मंत्रालय निम्नलिखित हैं.
कैबिनेट मंत्री मंत्रालय
1. वी किशोर चन्द्र देव जनजातीय मामले और पंचायती राज
2. बेनी प्रसाद वर्मा इस्पात
3. दिनेश त्रिवेदी रेल
4. जयराम रमेश ग्रामीण विकास(पहले पर्यावरण और वन मंत्रालय में राज्यमंत्री थे.)
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
5. श्रीकांत जेना सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा रसायन और उर्वरक मंत्रालय
6.गुरूदास कामत पेयजल और स्वच्छ्ता
राज्यमंत्री
7. जयंती नटराजन पर्यावरण और वन
8. पबन सिंह घाटोवार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
9. सुदीप बंदोपाध्याय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
10. चरण दास महंत कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
11. जितेन्द्रम सिंह गृह मामले
12. मिलिन्द् देवड़ा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी
13. राजीव शुक्ला संसदीय मामले
प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्र पति ने निम्नं मंत्रियों के विभाग बदलने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री
1. विलास राव देशमुख विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान
2. एम वीरप्पाम मोइली कॉर्पोरेट मामले
3. आनन्द शर्मा वाणिज्य और उद्योग (वस्त्र मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार)
4. पवन कुमार बंसल संसदीय मामले और (जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार)
5. सलमान खुर्शीद विधि और न्याय (अल्पसंख्यक मामलों का अतिरिक्त प्रभार)
राज्यमंत्री
6. ई अहमद विदेश मामले और मानव संसाधन विकास
7. वी नारायणसामी कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय
8. हरीश रावत कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग तथा संसदीय मामले
9. मुकुल रॉय जहाजरानी
10. अश्विनी कुमार योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान
भारत के राष्ट्रुपति ने प्रधानमंत्री की सिफारिश पर मंत्रिपरिषद के दयानिधि मारन (वस्त्र मंत्री), मुरली देवड़ा (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री), बीके हांडिक (पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री), एमएस गिल (सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री), कांति लाल भूरिया (जनजातीय मामलों के मंत्री), एसाई प्रताप (भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री), अरूण एस यादव (कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री) का इस्तीफा तत्काल प्रभाव के साथ स्वीकार कर लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation