प्री मॉडर्न कुच्ची नेविगेशन टेक्नीक एंड वॉयजेज़: अशोक बी राजेशीर्के (सम्पादक)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2015 को “प्री मॉडर्न कुच्ची नेविगेशन टेक्नीक एंड वॉयजेज़” नामक पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक का लेखन और सम्पादन अशोक बी राजेशीर्के द्वारा किया गया है.
यह पुस्तक ‘राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली’ और इतिहास में शोध और अध्ययन करने वाली फाउंडेशन ‘दर्शक इतिहास निधि’ के संयुक्त प्रयास का परिणाम है.
यह पुस्तक गुजराती हस्थलेख ‘मलम नी पोथीस’का प्रतिलेखन है जिसमे 17 से 19वीं सदी के बीच गुजरात में प्रयोग की जाने वाली नेविगेशन तकनीक का वर्णन किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation