प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2015 को पटना में विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) का शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री ने निम्नांकित अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया
• दनियवान -बिहार शरीफ नई रेलवे लाइन का उद्घाटन
• राजगीर-बिहार शरीफ-दनियवान-फतुहा यात्री ट्रेन और पटना-मुंबई एसी सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
• आईआईटी पटना परिसर का उद्घाटन
• मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स पटना के लिए ऊष्मायन केंद्र का शिलान्यास
• जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन परियोजना के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का उद्घाटन
• इस परियोजना से राज्य के विकास को गति मिलेगी तथा लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) के बारे में
• ग्रामीण क्षेत्रों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया गया था-
• सभी गांवों का विद्युतीकरण
• अन्य उपभोक्ताओं और किसानों को पर्याप्त बिजली और इसकी नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फीडर विभक्तिकरण
• आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार करने के लिए उप-पारेषण और वितरण नेटवर्क में सुधार
• पैमाइश घाटे को कम करना
• इस योजना के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 76000 करोड़ रुपए का बजट प्रदान किया गया है जिसमें केंद्र सरकार 63000 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान करेगा.
• इस योजना के कार्यान्वयन से लाभ
• सभी गांवों और घरों का विद्युतीकरण
• कृषि उपज में वृद्धि
• छोटे और घरेलू उद्यमों के व्यापार से रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगें
• रेडियो, टेलीफोन, टेलीविजन, इंटरनेट और मोबाइल की उपलब्धता में सुधार
• बिजली की उपलब्धता से बेहतर सामाजिक सुरक्षा
• स्कूलों, पंचायतों, अस्पतालों और पुलिस स्टेशनों तक बिजली की उपलब्धता
• ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक विकास के अवसरों में वृद्धि
Comments
All Comments (0)
Join the conversation