प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को आरा, बिहार में कई राष्ट्रीय राजमार्गों और कौशल विकास की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
उद्घाटन समरोह के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की. इस पैकेज के मध्यम से बिहार के विकास कार्य में तेजी आएगी. उन्होंने इसे बिहार का भाग्य बदलने वाले पैकेज के रूप में संबोधित किया.
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9700 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस राजमार्ग की कुल लम्बाई 700 किलोमीटर होगी.
उद्घाटन समरोह के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार में कौशल विकास केंद्र के प्रथम चरण का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने पटना में महिलाओं के लिए राज्य के पहले रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया.
विदित यह मुजफ्फरपुर और गया के बाद उनकी बिहार में तीसरी रैली है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation