प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय ने अगला प्रवासी भारतीय सम्मेलन (पीबीडी) नई दिल्ली में 8 जनवरी 2016 से 10 जनवरी 2016 तक आयोजित करने की 6 अक्टूबर 2015 को घोषणा की. इसका आयोजन स्थल प्रवासी भारतीय केंद्र, जोस रिजल मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली होगा. इस सम्मेलन की योजना इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि अगले दशकों के दौरान भारतीय मूल के लोगों के साथ सम्पर्क को नई दिशा दी जा सके.
पीबीडी सम्मेलन 2016 से संबंधित मुख्य बिंदु:
• पीबीडी सम्मेलन 2016 के उद्घाटन सत्र के बाद एक आम सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्य मंत्री उपस्थित होंगे. इसके लिए 14 कार्य समूहों का गठन किया गया है जिसमें दुनिया भर से 7-8 प्रवासी विशेषज्ञ और 2-3 भारतीय विशेषज्ञ शामिल हैं. ये कार्य समूह आम सत्र में राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. समिति के अध्यक्ष रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगे और उसे अगले दिन सरकार को पेश करेंगे.
• पीबीडी सम्मेलन 2016 में भागीदारी केवल आमंत्रण के जरिये होगी. इसके लिए पूर्व सम्मेलनों की तरह ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया जाएगा. विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों, आदि से आग्रह किया गया है कि वे चिन्हित विषयों पर चर्चा के लिए विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में से प्रतिष्ठित विशेषज्ञों का चयन कर लें. पूर्व के सम्मेलनों में भारतीय मूल के लोगों के साथ केवल बैठक की जाती थी, लेकिन पीबीडी सम्मेलन 2016 में प्रयास किया गया है कि भारत और भारतीय मूल के लोगों के लिए आपसी हितों को ध्यान में रखते हुए संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके. इस बात की आवश्यकता भी महसूस की गई है कि प्रासांगिक विषयों पर विशेषज्ञों की राय ली जाए. इससे भारत और भारतीय मूल के लोगों के हित के लिए नई नीतियां बनाने में मदद मिलेगी.
विदित हो कि पारंपरिक पीबीडी सम्मेलन सह-भागी राज्य के साथ हर दूसरे वर्ष आयोजित किया जाता है. इस तरह का सम्मेलन वर्ष 2017 में आयोजित किया जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation