भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने 5 अगस्त 2014 को जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक डॉयचे वेले के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. जिसके परिणामस्वरुप वह दूरदर्शन के भारतीय चैनल डीडी इंडिया को डीटीएच प्लेटफॉर्म पर विदेशों में प्रसारित कर सके.
इस समझौते से पहली बार दूरदर्शन के कार्यक्रम फ्री एयर बेसिस पैकेज मोड में यूरोप के लोकप्रिय डीटीएच प्लेटफॉर्म ईयूटीईएल हॉटबर्ड-13बी सैटेलाइट पर देखे जा सकेगें.
सार्वजनिक क्षेत्र के इन दो प्रसारकों के बीच हुए इस समझौते से डीडी को यूरोप, एशिया, उत्तरी अफ्रीका और यहां तक की ऑस्ट्रेलिया भर में कवरेज में मदद मिलेगी. इससे मध्य पूर्व के देशों में जहां बड़ी संख्या में भारतीय काम करने जाते हैं. डीडी इंडिया की पूर्ण पहुंच मुहैया कराएगा.
प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारियों, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों और विदेश मंत्रालय की उपस्थिति में नई दिल्ली में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.
टिप्पणी
इस समझौते से डीडी के कार्यक्रम को विश्व में अपनी पहुंच बनाने में मदद मिलेगी लेकिन यह मंच तभी सफल होगा जब कार्यक्रम परामर्शदातओं से सलाह कर लक्षित दर्शकों की पसंद के हिसाब से बनाए जाएंगे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation