प्रसिद्ध तमिल हास्य अभिनेता कुमारी मुथु का 77 वर्ष की अवस्था में चेन्नई में 28 फरवरी 2016 को निधन हो गया.
सेलेब्रिटी के साथ वह राजनेता भी थे. राजनीति में वह करुणानिधि की अध्यक्षता वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी की कार्यकर्ता थे.
कुमारी मुथु के बारे में-
• उन्होंने 1978 में आयवाल ओरु सीथाई से अभिनय की शुरुआत की.
• जे महेंद्रन द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म नंदू में अभिनय करने के बाद उन्हें अनेकों फिल्मों के प्रस्ताव मिले.
• उन्होंने कॉलीवुड की 500 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपने विनोदी कृत्यों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभायी.
• 2009 में विजय और नयनतारा अभिनीत विल्लू उनकी आखिरी फिल्म थी.
• उन्होंने ओ माई विज्हिगल, इधु नम्मा आलू, पुधू वसंथम, इध्यम, सहदेवन, महादेवन और आना ज्हगन जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation