जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने स्वदेशी कारीगरों के लिए एक बाजार बनाने के लिए प्रामाणिक आदिवासी उत्पादों की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का शुभारंभ 20 फ़रवरी 2014 को किया. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री राज वी किशोर चंद्र देव ने यह पोर्टल शुरू किया. ई वाणिज्य पोर्टल कपड़ा, धातु शिल्प और आभूषण जैसी 69 आदिवासी उत्पादों की सुविधा होगी. पोर्टल पर उपलब्ध उत्पादों में शामिल है-
• शॉल, अंगोरा में स्टाल और मफलर, उड़ीसा और असम जैसे राज्यों से भेड़ ऊन और पश्मीना
• चार राज्यों से चित्र
• हिमाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे राज्यों से धातु शिल्प और आभूषण
इस पोर्टल के शुभारंभ के साथ भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) ने ब्रांडिंग, स्रोत प्रमाणीकरण और उत्पादों के लिए मानकों का विकास का उद्देश्य भी रखा है.
शुरू में पोर्टल केवल भारतीय दुकानदारों के लिए खुला रहेगा और यह बाद में अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. पोर्टल पर उपलब्ध उत्पादों पर पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation