फार्मूला-वन रेस के तीन बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के सर जैक ब्रेभम का सिडनी में 19 मई 2014 को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. सर जैक ब्रेभम ने खुद अपनी बनाई कार से ही विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.
सर जैक ब्रेभम से संबंधित मुख्य तथ्य
• सर जैक ब्रेभम को वर्ष 1979 में सर की उपाधि दी गई.
• वह मोटरस्पोर्ट्स में योगदान के लिये नाइट की उपाधि पाने वाले पहले ड्राइवर थे.
• सर जैक ब्रेभम ने वर्ष 1959, 1960 और 1966 में फार्मूला-वन रेस का विश्व चैम्पियन जीती थी.
फार्मूला-वन रेस क्या है?
फार्मूला वन दुनिया की सबसे बड़ी रेस प्रतियोगिता है. इसे सभी देशों में आयोजित नहीं किया जाता. सुपर लाइसेंस वाले चालक ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. इस प्रतियोगिता का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल (एफआईए) ऑटोमोबाइल नाम की संस्था करती है. इस संस्था की स्थापना वर्ष 1904 में की गई थी.
फार्मूला-वन रेस से संबंधित जो भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं उसे फ़ॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप कहा जाता है.
फ़ॉर्मूला का अर्थ उन नियमों से है, जिसका पालन प्रतियोगिता के दौरान करना पड़ता है.
फार्मूला वन के तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इनमें एफ़ वन ग्रांप्री प्रमुख है.
भारत में फ़ॉमूर्ला वन चैंपियनशिप का पहली बार आयोजन अक्टूबर 2011 में किया गया था.
फ़ॉमूर्ला वन रेस रविवार को होती है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को दो अभ्यास सत्र होते हैं. प्रत्येक सत्र में कुल 12 टीमें भाग लेती हैं. हर टीम से दो ड्राइवर प्रत्येक रेस में उतरते हैं. इस तरह कुल 24 ड्राइवर रेस में उतरते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation