भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ने वर्ष 2015 के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को 'फिजिक्स उत्सव-2015' के रूप में मनाया. इस इस चार दिवसीय उत्सव का उद्घाटन बार्क निदेशक डॉ. शेखर बसु ने मुंबई में बार्क केन्द्रीय परिसर में 28 फरवरी 2015 को किया.
बार्क ने इस वर्ष उच्च-ऊर्जा फिजिक्स और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कई प्रमुख कार्यक्रम शुरू किए. इनमें मुख्यत: इंडियन इंस्टीच्यूशन फर्मीलैब कोलोब्रेशन फॉर प्रोटोन एक्सर्लेटर और इंडियन न्यूट्रोनो ऑब्जर्वेटरी शामिल हैं.
इस चार दिवसीय फिजिक्स उत्सव -2015 में प्रतिदिन लगभग 200 दर्शकों ने भाग लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation