फिलिस्तीनियों ने 15 मई 2015 को वर्ष 1948 के फिलिस्तीनी नकबा दिवस की 67वीं वर्षगाँठ के रूप में मनाया. इसके हिस्से के रूप में दर्जनों फिलिस्तीनियों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में मार्च का मंचन किया और अपने पैतृक देश को वापस करने की कसम खाई.
यह मार्च हमास द्वारा इजरायल की सीमा के पास पूर्वी खान यूनिस में अल-करारा के शहर में आयोजित किया गया.
फिलिस्तीनी प्रतिवर्ष 15 मई को नकबा दिवस (आपदा दिवस) के तौर पर मनाते हैं. इसी दिन वर्ष 1948 में इस्राएल का गठन हुआ था.
लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और गजा में इस्राएली सीमा पर प्रदर्शन हुए. इन सभी जगहों पर वैसे फिलिस्तीनी रहते हैं, जो 1948 में इस्राएली इलाके से भाग गए थे या उन्हें भगा दिया गया था.वे अपनी भूमियों की मांग करते हैं.
अरबी में नकबा शब्द का मतलब तबाही (आपदा) है. फिलिस्तीनियों द्वारा इस दिन को उनके पैतृक घरों और भूमि से उनके सामूहिक निष्कासन और विस्थापन को निरूपित करने के प्रयोग किया जाता है.
दूसरी ओर, इसराइल में यहूदियों द्वारा इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation