अमेरिका के लॉस वेगास शहर में 20 दिसंबर 2015 को आयोजित 64वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस फिलीपींस पिया अलोंज़ो वर्त्ज़बैक ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता.
मिस कोलंबिया एड्रियाना गुटिरेज फर्स्ट रनर अप और मिस यूएस ओलिविया जॉर्डन सेकंड रनर अप रहीं. गौरतलब है कि कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्टीव हार्वे ने गलती से मिस कोलंबिया को इस खिताब के लिए घोषित किया लेकिन बाद में उन्होंने गलती सुधारते हुए मिस फिलीपींस ने नाम की घोषणा की.
मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता
• भारत की ओर से भाग ले रहीं उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला टॉप 15 में भी स्थान हासिल नहीं कर पायीं.
• लास वेगास के प्लेनेट हॉलिवुड रिजॉर्ट एंड कैसिनो में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था.
• प्रतियोगिता में 80 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया.
• जजों द्वारा यह पूछने पर कि उन्हें क्यों मिस यूनिवर्स होना चाहिए, इस सवाल के जवाब में मिस फिलीपींस ने कहा, 'मिस यूनिवर्स का खिताब मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों होगा. यदि मैं मिस यूनिवर्स होती हूं तो युवाओं की आवाज बनूंगी. मैं लोगों में एचआईवी को लेकर समस्याग्रस्त देशों में जागरूकता का प्रसार करूंगी.'
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
· भारत की ओर से भाग ले रहीं उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला टॉप 15 में भी स्थान हासिल नहीं कर पायीं.
· लास वेगास के प्लेनेट हॉलिवुड रिजॉर्ट एंड कैसिनो में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था.
· प्रतियोगिता में 80 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया.
· जजों द्वारा यह पूछने पर कि उन्हें क्यों मिस यूनिवर्स होना चाहिए, इस सवाल के जवाब में मिस फिलीपींस ने कहा, 'मिस यूनिवर्स का खिताब मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों होगा. यदि मैं मिस यूनिवर्स होती हूं तो युवाओं की आवाज बनूंगी. मैं लोगों में एचआईवी को लेकर समस्याग्रस्त देशों में जागरूकता का प्रसार करूंगी.'
Comments
All Comments (0)
Join the conversation