फिलीस्तीन ने फिलीस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को खारिज किया. फिलीस्तीन के अऩुसार, यदि इस्राइल ने जबरदस्ती आर्थिक प्रतिबंध लगाता है तो वे सुरक्षा समन्वय प्रक्रिया को रोक देंगें.
फिलीस्तीन तथा इस्राइल देश शांति वार्ता (अमेरिका समर्थित) कर रहे हैं जो अप्रैल 2014 में खत्म हो जाएगी. अभी तक शांति वार्ता में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है.
फिलीस्तीन की मांग
• फिलीस्तीन की वार्ता टीम ने शांति वार्ता को तब तक आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है जबतक इस्राइल फिलीस्तीनी कैदियों के आखिरी बैच को रिहा नहीं कर देता.
• उन्होंने इस्राइल सेटेलमेंट कंस्ट्रक्शन पर हॉल्ट की भी मांग की है.
इस्राइल ने प्रतिबंध क्यों लगाया?
इस्राइल ने फिलीस्तीन को संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में शामिल होने से मना किया था जिसे फिलीस्तीन ने मानने से मना कर दिया.
इस्राइल द्वारा लगाए गए प्रतिबंध
• 10अप्रैल 2014 को इस्राइल ने फिलिस्तीनियों की तरफ से आयात से जमा होने वाले राजस्व को फ्रीज करने की घोषण की. राजस्व हर वर्ष एक अरब डॉलर से अधिक का होता है.यह प्रतिबंध संयुक्त राष्ट्र द्वारा फिलिस्तीन के उसकी एजेंसियों और संधियों में शामिल होने की घोषणा के एक दिन के बाद आया है.
• इस्राइल ने फिलिस्तीन के साथ गाजा पट्टी तट से दूर गैस क्षेत्र विकसित करने में अपनी भागीदारी भी हटाने का फैसला लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation