इंग्लैण्ड स्थित ट्रैवेल एंड टूरिज्म क्षेत्र की कंपनी थॉमस कुक ने अपनी भारतीय इकाई की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी फेयरब्रिज कैपिटल को बेचने का समझौता किया. कनाडा की फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स की अनुषंगी फेयरब्रिज कैपिटल समझौते के तहत थॉमस कुक को 50 रुपये प्रति शेयर के भाव से 817.4 करोड़ रुपये देगी.
थॉमस कुक इंडिया और फेयरब्रिज कैपिटल के मध्य हुए समझौते के तहत थॉमस कुक ब्रांड फेयरब्रिज को साढ़े बारह साल के लिए अपना ब्रांडिंग लाइसेंस देगी. फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के अनुसार थॉमस कुक इंडिया के अधिग्रहण के बाद भी थॉमस कुक इंडिया के सीईओ माधवन मेनन अपने पद पर बने रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation