भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोर्ब्स पत्रिका की वर्ष 2015 की ताकतवर हस्तियों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया है. इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन पहले स्थान पर हैं.
फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों की उपरोक्त सूची में जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल को सूची में दूसरा स्थान दिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को तीसरे, और पोप फ्रांसिस को चौथे और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पांचवें स्थान पर रखा गया हैं.
इस सूची में शीर्ष दस में माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स छठे, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन सातवें, व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आठवें और गूगल के लैरी पेज को दसवें स्थान पर रखा गया हैं.
विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी के बारे में पत्रिका में लिखा गया है कि भारत के प्रधानमंत्री के पहले वर्ष के कार्यकाल में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही है और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान उन्होंने वैश्विक नेता के रुप में अपना कदम बढाया है. वर्ष 2014 की फोर्ब्स की ताकतवर हस्तियों की सूची में मोदी 14वें स्थान पर थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation