फ्रेंच डिक्शनरी ला पेटिट लराउसे ने 18 मई 2015 को यह घोषणा की कि वर्ष 2016 के संस्करण में 150 नए शब्द शामिल किये गए हैं.
कुछ शब्द जैसे सेल्फी (selfie), बिरयानी (biryani), बिटकॉइन (bitcoin) और कम्युनिटी मैनेजर (community manager) जैसे शब्दों को प्रमुखता दी गयी है.
विदित हो कि वर्ष 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा सेल्फी को 'वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया गया था.
डिक्शनरी में सेल्फी को परिभाषित करते हुए लिखा गया है, "विशेष तौर पर स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए खींची गई खुद की तस्वीर."
ब्रिटेन में पहले से प्रचलित ऐसे शब्द जो इस बार फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किए गए, उनमें फोकासिया, गोजी तथा वेगान जैसे शब्द भी शामिल हैं.
इंटरनेट पर लॉगइन करने के लिए कई वेबसाइटों द्वारा उपयोगकर्ता की पहचान करने के लिए दिए गए नंबरों एवं शब्दों की सीरीज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द 'कैप्चा' को डिक्शनरी में जगह दी गई है.
फ्रेंच डिक्शनरियों में से ला पेटिट लराउसे को अपने स्वरुप में परिवर्तन न करने के लिए जाना जाता है. डिक्शनरी में वर्ष 2012 से ट्विटर शब्द को शामिल करने पर अभी तक बहस जारी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation