समुद्री चक्रवात कोमेन (Komen) 30 जुलाई 2015 को चर्चा में रही. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान कोमेन का रूप धारण कर लिया.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कामेन के चलते 1 अगस्त 2015 तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,मिजोरम, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के तटों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लिया. इस दौरान तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation