बंगाली फिल्म, टीवी और रंगमंच अभिनेता पीजूष गांगुली का 25 अक्टूबर 2015 को 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गौरतलब है कि पीजूष 20 अक्टूबर 2015 को कोलकाता के हावड़ा में एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे.
गांगुली को माहुलबनीर सेरेंग में अभिनय के लिए 2005 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने टेलीविजन फिल्मों के मशहूर निर्देशकों अंजन दत्ता, कौशिक गांगुली, तपन सिन्हा, राजा दासगुप्ता, अतनु घोष तथा राजा सेन के साथ काम किया थॉ. वे पिछले 20 वर्ष से टेलीविजन में सक्रिय थे.
उन्होंने अबार जाखेर धन से टेलीविजन करियर की शुरुआत की. उनके मशहूर धारावाहिकों में जन्मभूमि, सोनार होरिन, मेघेर पलोक, जोलनूपुर, बोईए गेलो, चोखेर तारा तुई, आंचोल आदि शामिल हैं. उन्होंने हाल के दिनों में एक रियलिटी शो मां वर्सेस बउमा का संचालन किया था.
गांगुली ने अपना कॅरियर एक रंगमंच अभिनेता के तौर पर शुरू किया था और बाद में वह टीवी तथा फिल्मों में काम करने लगे थे. उन्होंने अर्पणा सेन की 'गायनार बक्शा', कौशिक गांगुली की 'लैपटॉप' सहित कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation