स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले ने अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर के शिशु पोषण आहार कारोबार का अधिग्रहण किया. बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले ने 11.85 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव देकर फाइजर के शिशु पोषण आहार कारोबार का अधिग्रहण किया. नेस्ले के मुख्य वित्त अधिकारी वैन लिंग मार्टिलो के अनुसार सौदे की राशि का भुगतान संयुक्त रूप से नकद और कर्ज के जरिए अक्टूबर 2012 तक किया जाएगा.
फाइजर के शिशु पोषण आहार कारोबार के अधिग्रहण सौदे में फ्रांस की कंपनी डैनॉन भी थी. नेस्ले ने डैनॉन से ज्यादा बोली लगाकर यह अधिग्रहण किया. ज्ञातव्य हो कि शिशु पोषण आहार का कुल वैश्विक कारोबार 30 अरब डॉलर का है. यह प्रतिवर्ष 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation