बांग्लादेश की एक विशेष अदालत ने 05 अक्टूबर 2013 को बांग्लादेश राइफल्स के 152 जवानों को मौत की सजा सुनाई. इन जवानों को ढाका स्थित बांग्लादेश राइफल्स के मुख्यालय में फरवरी 2009 में 73 लोगों की हत्या का दोषी करार देते हुए यह सजा सुनायी गयी. इस सामूहिक हत्या में 57 अधिकारी भी शामिल थे. इसके अतिरिक्त विशेष अदालत ने 158 अन्य दोषियों को आजीवन कारावास एवं 251 दोषियों को तीन से दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. साथ ही, अदालत ने 271 आरोपियों को रिहा करने का भी आदेश दिया.
ढाका मेट्रोपॉलिटन सत्रीय न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद अख्तरुज्जामन के द्वारा दिया निर्णय विश्व भर के देशों में आपराधिक मामलों में सुनाये गये बड़े निर्णयों में से एक है.
विवाद
बांग्लादेश राइफल्स के फीलखाना में मुख्यालय पर जवानों ने 25-26 फरवरी 2009 को आर्थिक एवं नेतृत्वकर्ताओं के कारण विद्रोह कर दिया था. यह विद्रोह प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपना कार्यभार ग्रहण करने के दो महीने बाद हुआ था. इस विद्रोह के पश्चात इस अर्ध-सैनिक बल का नाम व वर्दी बदल दी गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation