बांग्लादेश की संसद के अध्यक्ष और कार्यवाहक राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को सर्वसम्मति से बांग्लादेश का राष्ट्रपति 22 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया. वह बांग्लादेश के 20वें राष्ट्रपति हैं. बांग्लादेश के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है. वह नामांकनपत्र भरने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे. इससे पहले अब्दुल हामिद को सत्ताधारी अवामी लीग के संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चयनित किया गया था. बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने ढाका में यह जानकारी दी.
अब्दुल हामिद के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• अब्दुल हामिद को राष्ट्रपति चुनाव कानून 1991 की धारा 7 के अनुसार बांग्लादेश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया.
• वह 14 मार्च 2013 को कार्यवाहक राष्ट्रपति बने थे.
• अब्दुल हामिद किशोरगंज चुनाव क्षेत्र से संसद सदस्य रहे हैं.
बांग्लादेश से संबंधित मुख्य तथ्य
• बांग्लादेश की स्थापना- 26 मार्च 1971
• बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति- शेख मुजीबुर रहमान
• बांग्लादेश के प्रथम प्रधानमंत्री- ताजुद्दीन अहमद
विदित हो कि 20 मार्च 2013 को सिंगापुर में बांग्लादेश के 19वें राष्ट्रपति जिलुर रहमान का निधन हो गया था. राष्ट्रपति के निधन के बाद संविधान के प्रावधानों के अनुसार, संसद द्वारा 90 दिन के भीतर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करवाने होते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation