सार्वजानिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 7 सितंबर 2015 को न्यूनतम 2 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड की गति की घोषणा की. इसके तहत बीएसएनएल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के न्यूनतम स्पीड 2 एमबीपीएस करेगी. इससे संबंधित उक्त घोषणा केंद्रीय सूचना व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की.
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने लैंडलाइन ब्रॉडबैंड के स्पीड को न्यूनतम 2 एमबीपीएस तक अपग्रेड करने का निर्णय लिया. यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 अक्टूबर 2015 से ग्राहकों को मुहैया करायी जाएगी. यह स्पीड अपग्रेडेशन बीएसएनएल के सभी मौजूदा और नये ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को लाभ पहुंचाएगा. बीएसएनएल ने भारत में वर्ष 2005 से 256 केबीपीएस की स्पीड के साथ लैंडलाइन पर ब्रॉडबैंड सर्विसेज की शुरुआत की थी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation