पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने बीपीएल परिवारों के लिए ओडिसा के भुवनेश्वर में 5 किलोग्राम के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री का शुभारंभ 5 जनवरी 2015 को किया. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में रह रहे बीपीएल परिवारों के लिए विस्तारित कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत सिलेंडर और प्रेशर रेगूलेटर के लिए बिना कोई जमानत राशि जमा किए बीपीएल परिवार एलपीजी कनेक्शन ले सकते हैं.
यह योजना 31 मार्च 2015 तक जारी रहेगी.
उद्देश्य
इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों और अन्य को लाभ पहुंचना है. इस पहल से विशेषकर गृहणियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी लाभ मिलेगा. स्वच्छ ईंधन वाजिब कीमतों पर आसानी से उपलब्ध होने से शहरी क्षेत्रों में रह रहे बीपीएल परिवारों को लाभ मिलेगा.
एलपीजी एक स्वच्छ ईंधन है जो तरल रूप में होती है. इससे बेहतर व धुंआ रहित रसोई तैयार करने में मदद मिलती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation