बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने 8 नवम्बर 2015 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपने पूर्व क्रिकेटरों के लिए कई तरह के आर्थिक लाभों की घोषणा की जिसमें मासिक और एकमुश्त भुगतान शामिल है. यह घोषणा मुंबई में होने वाली आम बैठक से एक दिन पहले की गयी.
बोर्ड ने इसके साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों के लिए भी मैच फीस घोषित की.
मासिक भुगतान के रूप में बीसीसीआई द्वारा जारी किये गये आर्थिक लाभ:
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर
• उन सभी टेस्ट क्रिकेटरों जिन्होंने 31 दिसंबर 1993 से पहले संन्यास लिया और 25 से अधिक टेस्ट मैच खेले उन्हें प्रति माह 50 हजार रुपए मिलेंगे.
• जिन टेस्ट क्रिकेटरों ने 31 दिसंबर 1993 से पहले संन्यास लिया लेकिन 25 से कम मैच खेले उन्हें 37,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे.
• एक जनवरी 1994 के बाद संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को 22,500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा.
• जिन टेस्ट क्रिकेटरों और टेस्ट अंपायरों का निधन हो गया है उनकी पत्नियों को भी उनके जीवनभर तक यह धनराशि मिलेगी.
• जिन क्रिकेटरों ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया उन्हें 15 हजार रुपए मिलेंगे.
फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स
• रणजी क्रिकेटरों ने 1957-58 सत्र से पहले कम से कम दस मैच खेले, उन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा.
• जिन प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों ने 2003-04 के सत्र के अंत तक 25 से 49 मैच खेल हैं उन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपए दिए जायेंगे.
• 50 से 74 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को 22,500 रुपए और 75 से अधिक मैच खेलने वालों को 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा.
महिला क्रिकेटर
• महिला क्रिकेटरों में से जिन्होंने दस या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले उन्हें प्रति माह 22,500 रुपए मिलेंगे.
• पांच से नौ टेस्ट मैच खेलने वाली खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए की धनराशि मिलेगी.
अंपायर
• सभी सेवानिवत टेस्ट अंपायरों को प्रति माह 22,500 रुपए मिलेंगे.
• अखिल भारतीय पैनल के सभी सेवानिवत अंपायरों को जिन्होंने वनडे में मैदानी अंपायर की भूमिका निभायी हो, उन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलेंगे.
वर्ष 2003-04 के अंत तक संन्यास लेने वाले अन्तरराष्ट्रीय एवं फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को दी जाने वाली एकमुश्त राशि:
• उन सभी टेस्ट क्रिकेटरों को जिन्होंने 100 से अधिक मैच खेले उन्हें एकमुश्त डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी.
• 75 से 99 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों को एक करोड़ और 50 से 74 मैच खेलने वालों को 75 लाख रुपए मिलेंगे.
• उन क्रिकेटरों जिन्होंने 2003-04 सत्र के आखिर तक संन्यास ले लिया था और 25 से 49 के बीच टेस्ट मैच खेले उन्हें एकमुश्त 60 लाख रुपए दिए जायेंगे.
• दस से 24 टेस्ट खेलने वालों को 50 लाख रुपए और एक से नौ टेस्ट मैच खेलने वालों को 35 लाख रुपए मिलेंगे.
• जिन क्रिकेटरों ने 100 या इससे अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले उन्हें 30 लाख रुपए दिए जायेंगे.
• 75 से 99 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को 25 लाख रुपए प्राप्त होंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation