भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कटक, उड़ीसा के बाराबती स्टेडियम को नव घोषित टेस्ट स्थानों की सूची से बाहर किए जाने की घोषणा की.
क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा मैदान में बोतल फेंकने की वजह से रेफरी द्वारा कुछ समय के लिए मैच को रोकने की घटना के बाद बाराबती स्टेडियम को इस सूची से बाहर रखने का निर्णय लिया गया.
क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा स्टेडियम में प्लास्टिक की बोतलों के फेंकने की घटना 5 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के दौरान घटित हुई थी.
इसके अलावा इंदौर, पुणे, रांची, राजकोट, विशाखापत्तनम और धर्मशाला को भी टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया. टेस्ट स्थानों की नई सूची मुंबई में बोर्ड की 86वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में घोषित की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation