भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक और बुकर पुरस्कार विजेता सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) को वर्ष 2014 के ‘पेन पिंटर पुरस्कार’ (Pen Pinter prize) के लिए चुना गया. चयन समिति ने इनके चयन की घोषणा 20 जून 2014 को की. सलमान रुश्दी को यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट साहित्यिक कार्य व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए दिया जाएगा.
अमेरिका के न्यूयॉर्क निवासी सलमान रुश्दी को यह पुरस्कार 9 अक्टूबर 2014 को लंदन स्थित ब्रिटिश लाइब्रेरी में एक समारोह में प्रदान किया जाना है.
पुरस्कार के लिए विजेता का निर्णय करने वाले मौरीन फ्रीली ने कहा, ‘यह पुरस्कार सलमान रुश्दी को सिर्फ उनकी किताबों और बहुत सालों तक अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थन करने के लिए ही नहीं बल्कि उनके द्वारा निजी रूप से किए गए अनगिनत अच्छे कायरे के लिए के लिए भी दिया गया है.’
इससे पहले यह पुरस्कार टॉम स्टॉपरड (Tom Stoppard), डेविड हरे (David Hare) और कार्लो अन्न डफी (Carol Ann Duffy) को यह पुरस्कार दिया जा चुका है.
पेन पिंटर पुरस्कार
पेन पिंटर पुरस्कार की स्थापना लेखकों की संस्था इंग्लिश पेन ने ब्रिटिश नाटककार और नोबेल पुरस्कार विजेता हेरॉल्ड पिंटर की स्मृति में वर्ष 2009 में किया था.
सलमान रुश्दी से संबधित मुख्य तथ्य
• सलमान रुश्दी भारतीय मूल के एक अंग्रेजी लेखक हैं.
• सलमान रुश्दी की आत्मकथा ‘जोसेफ एंटन’ है.
• सलमान रुश्दी को उनके उपन्यास 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' (Midnight's Children) को वर्ष 2008 में बुकर प्राइज प्रदान किया गया.
• सलमान रुश्दी अपने उपन्यास 'द सेटेनिक वर्सेज' (The Satanic Verses) के लिए चर्चा में रहे. इसका मुस्लिमों द्वारा खूब विरोध किया गया. ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्लाह खोमैनी ने इस उपन्यास के चलते उनके खिलाफ वर्ष 1989 में फतवा जारी कर दिया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation