ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो लुइस नाजारियो डी लीमा ने चोट के कारण 14 फरवरी 2011 को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया. रोनाल्डो ने वर्ष 2002 में जापान के योकोहामा में हुए विश्व कप फुटबाल के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ दो गोल कर ब्राजील को 2- 0 से जीत दिलाई थी. उन्होंने चार बार (1994, 1998, 2002, 2006) विश्व कप में हिस्सा लिया. 34 वर्षीय रोनाल्डो फीफा (अंतरराष्टीय फ़ुटबाल महासंघ) द्वारा तीन बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (1996, 1997, 2002) चुने जाने वाले फ्रांस के जिनेदिन जिदान के बाद विश्व के दूसरे फुटबाल खिलाड़ी हैं. इससे पहले फ्रांस के जिनेदिन जिदान फीफा द्वारा तीन बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे. वर्ष 2006 में खेले गए फीफा विश्व कप 2006 में हिस्सा लेने वाले रोनाल्डो ने विश्व कप में सर्वाधिक 15 गोल करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने जर्मनी के गर्ड मुलर के 14 गोल के रिकार्ड को तोड़ा.
वर्ष 2007 में फ्रांस फुटबाल ने अपनी सर्वकालिक महान अंतरराष्ट्रीय टीम में रोनाल्डो को जगह दी. फीफा ने वर्ष 2007 में ही रोनाल्डो को ब्राजील के महानतम खिलाड़ी पेले के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबाल के 100 शीर्ष खिलाड़ियों में स्थान दिया था. ब्राजील के लिए 97 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 62 गोल करने वाले रोनाल्डो ने अपने पेशेवर करियर के दौरान सर्वाधिक पांच-पांच वर्ष इटली के क्लब इंटर मिलान और स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड में खेले . इंटर मिलान के लिए रोनाल्डो ने 68 मैचों में 49 गोल किए जबकि रियल के लिए उन्होंने 127 मैचों में खेलते हुए 83 गोल किए. रोनाल्डो को वर्ष 1997 में सबसे पहले 21 वर्ष की उम्र में यूरोप का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.
विश्व कप के लिए ब्राजील की टीम में जगह नहीं मिलने से निराश रोनाल्डो ने 2009 में ब्राजील के क्लब कोरिंथियंस के साथ करार किया और अपने करियर के अंतिम दिनों तक इसी क्लब के लिए खेले. इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 31 मैचों में 18 गोल किए.
विदित हो कि फीफा विश्व कप का आयोजन वर्ष 2014 का ब्राजील में, वर्ष 2018 का रूस में और वर्ष 2022 का क़तर में किया जाना है. जबकि वर्ष 2010 के फीफा विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation