ब्रिटेन के 25 वन्यजीव संगठनों के द्वारा तैयारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार दस में से एक प्रजाति के लुप्त होने की दर से ब्रिटेन की 60 प्रतिशत जीवों एवं पादपों की प्रजातियों की संख्या पिछले 5 वर्षों में घटी है. संगठनों के समूह, जिसमे कि आरएसपीबी और ब्रिटिश लीशेन सोसाइटी भी शामिल हैं, द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में 3148 प्रजातियों पर अध्ययन किया गया है जबकि 59000 अन्य प्रजातियों को भी चिन्हित किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार इन प्रजातियों की संख्या कम होने के पीछे अन्य कारकों के अतिरिक्त प्रवास स्थलों का सिमटता दायरा एवं बढ़ता तापमान दो प्रमुख कारण रहे हैं.
ऐसी प्रजातियां जिनकी संख्या सर्वाधिक कम हुई है उनमें हेजहॉग्स (Hedlehogs), टर्टल डोव्स (Turtule Doves), रेड स्क्वीरल्स (Red Squirrels) , वाटर वोल्स (Water Voles) आदि शामिल हैं.
ब्रिटेन की लुप्त होती प्रजातियों में कुछ नाम निम्नलिखित हैं:
• हेजहॉग्स (Hedlehogs)
• स्मॉल टर्ट्वाइज (Small Tortoise)
• शेल बटरफ्लाई (Shell Butterfly)
• नैटरजैक टोड (Natterjack Toad)
• यूरोपियन ईल (European Eel)
• अर्ली बम्ब्लेबी (Early Bumblebee)
• वी-मोथ (V-moth)
• कॉर्न क्लीवर्स (Corn cleavers)
• हॉर्बर सील्स (Harbour Seals)
• बास्टर्ड गमवुड (Bastard Gumwood)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation