भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल एयर कंडीशनिंग कंपनी ब्लू स्टार ने 19 जून 2015 को वीआरएफ (परिवर्तनशील सर्द प्रवाह) चतुर्थ प्लस एयर कंडीशनिंग (एसी) प्रणाली का शुभारंभ किया. स्थानीय स्तर पर भारत में यह पहली बार विकसित व उत्पादित वीआरएफ एसी है.
इनवर्टर द्वारा संचालित कम्प्रेसर युक्त वीआरएफ चतुर्थ प्लस एयर कंडीशनिंग (एसी) प्रणाली स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास कार्य के दो साल तक किए गए प्रयासों के बाद तैयार किया गया. इसका विकास कार्य जापानी विशेषज्ञ के नेतृत्व में वीआरएफ प्रौद्योगिकी के जरिये किया गया.
ब्लू स्टार की यह नई वीआरएफ प्रणाली अपने मौजूदा उत्पादों में स्थान बनाएगी.अब तक यह वैश्विक निर्माताओं की पहुँच में ही था.
वीआरएफ एसी सिस्टम होटल और रेस्तरां, अस्पताल, शैक्षिक संस्थानों, आवासीय बड़ी इमारतों में स्मार्ट नियंत्रण के माध्यम से आवश्यकता के अनुसार ठंडा और गर्म कर सकता है.
ब्लू स्टार के बारे में
ब्लू स्टार 2800 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार करने वाली भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल एयर कंडीशनिंग कंपनी है. इसके अधीन 32 कार्यालय, 2000 डीलर और लगभग 2500 कर्मचारियों का नेटवर्क है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation