भरत पुरी 27 फरवरी 2015 को पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए. भरत पुरी वर्ष 2008 के बाद से कंपनी के स्वतंत्र निदेशक थे.
भरत पुरी एमबी पारेख का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 10 अप्रैल 2015 को समाप्त होगा. इससे पूर्व वह ज्यूरिख में मोंड़ेलेज़ इंटरनेशनल की चॉकलेट, गम और कैंडी इकाई के अध्यक्ष थे.
भरत पुरी ने अपने कैरियर की शरुआत वर्ष 1982 में एशियन पेंट्स से की थी. इसके बाद वर्ष 1998 में उन्हें कैडबरी इंडिया के बिक्री और विपणन निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया और फिर वर्ष 2002 में उन्हें दक्षिण एशिया के कैडबरी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया.
पुरी आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं.
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड को वर्ष 1959 में स्थापित किया गया था. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में एडहेसिव और सीलेंट, निर्माण रसायन, हॉबी कलर और पालीमर इमल्सन बाजार की एक अग्रणी कम्पनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation