चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और ‘प्रथम महिला’ पेंग लियुआन तीन दिन की भारत यात्रा पर 17 सितंबर 2014 को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित हयात होटल में उनकी अगवानी की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति ने आपस में परिचर्चा की. तत्पश्चात चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की उपस्थित में दोनों देशों ने तीन सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
ये समझौता ज्ञापन (एमओयू) निम्नलिखित हैं:
1. चीन के गुआंगदोंग और भारत के गुजरात के बीच ‘सिस्टर प्रोविंस’ (Sister Province) वाले रिश्ते कायम करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो आर्थिक एवं व्यापार, पर्यावरण संरक्षण, जन नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान व तकनीक और पर्यटन तथा संस्कृति में सहयोग को कवर करेगा.
2. चीन के ग्वांगझाओ और भारत के गुजरात स्थित अहमदाबाद शहरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, ताकि इन दोनों शहरों के स्थानीय प्राधिकरणों के बीच घनिष्ठ सहयोग सुनिश्चित हो सके. इसके तहत आर्थिक एवं व्यापार, पर्यावरण संरक्षण, जन नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान व तकनीक और पर्यटन तथा संस्कृति के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ेगा. प्रतिनिधिमण्डल के दौरों और संस्थागत बैठकों के द्वारा ज्ञान को साझा करने के साथ ही आपसी हित वाले क्षेत्रों में अनुभव साझा किए जाएंगे.
3. गुजरात सरकार की निवेश संवर्धन से जुड़ी प्रमुख एजेंसी औद्योगिक विस्तार ब्यूरो (Industrial Extension Bureau, iNDEXTb) और चीन के विकास बैंक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इसके तहत ‘इंडेक्सटीबी’ आवश्यक मंजूरियां पाने और औद्योगिक पार्कों में ढांचागत सुविधाएं सृजित करने के लिए चीन के निवेशकों को सहायता प्रदान करेगा.
विदित हो कि पहली बार कोई विदेशी राष्ट्रपति दिल्ली की बजाय अहमदाबाद में आया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग किसी प्रमुख देश के शायद पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनकी सरकारी भारत यात्रा गुजरात से शुरू हो रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation