भारतीय डाक विभाग ने भारत और मैक्सिको के मध्य राजनयिक संबंध के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर 2010 को दो स्मारक डाक टिकट जारी किए. इन डाक टिकटों में एक पर राजस्थान के कलबेलिया नृत्य को दर्शाया गया है जबकि दूसरे पर मैक्सिको का राष्ट्रीय नृत्य जराबे टपाटियो को चित्रित किया गया है.
विदित हो कि भारत और मैक्सिको के बीच वर्ष 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित हुआ था. विदेश राज्यमंत्री के स्तर पर एक द्विपक्षीय संयुक्त आयोग का वर्ष 1984 में का गठन हुआ था और इस आयोग पर ही द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की जिम्मेदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation