भारत के कुल निर्यात में 26.8 फीसदी की बढ़ोतरी नवंबर 2010 में दर्ज हुई. नवंबर 2010 में भारत का कुल निर्यात 18 अरब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया. भारत के वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर के अनुसार निर्यात में यह वृद्धि खासकर इंजीनियरिंग उत्पादों और कालीनों के निर्यात बढ़ने से हुई.
राहुल खुल्लर ने 8 दिसंबर 2010 को नवंबर 2010 में आयात में 11.2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 27 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर होने की जानकारी भी दी. आयात-निर्यात में हुई इस बढ़ोतरी से भारत का कुल व्यापार घाटा नवंबर 2010 में कम होकर 8 अरब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर आ गया.
वित्तीय वर्ष 2010-11 का व्यापार घाटा 120 से 135 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच होने का अनुमान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation