Rajasthan Government School Classes Closed: राजस्थान उच्य न्यायालय की ओर से राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों में करीब 86,000 से ज्यादा जर्जर कक्षाओं को तत्काल रूप से बंद करने का आदेश दिया है। न्यायालय के आदेश के अनुसार किसी को स्कूल को इस तरह की कक्षाओं को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। साथ ही यह भी आदेश दिए गए हैं कि बच्चों को इनमें प्रवेश न करने दिया जाए।
झालावाड़ के एक स्कूल की छत गिरने के बाद लिया गया फैसला
न्यायमूर्ति महेंद्र कुमार गोयल और अशोक कुमार जैन की पीठ ने जुलाई में झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद किए गए एक सरकारी सर्वेक्षण के बाद शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। जुलाई में झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने की घटना में सात छात्रों की मौत हो गई थी और आठ घायल हो गए थे।
राजस्थान के कितने स्कूलों को है मरमत की जरूरत?
रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 63,018 सरकारी स्कूल हैं जिनमें 5,26,162 कक्षाएं हैं। इनमें से 86,934 पूरी तरह से जर्जर पाई गईं। सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि 5,667 स्कूल बेहद ही असुरक्षित थे। शौचालयों की बात करें तो 17,109 शौचालयों को जर्जर घोषित किया गया है, जो हर पहलू से इस्तेमाल करने के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, जबकि 29,093 शौचालयों की मरम्मत की जा सकती है।
छात्रों को मिलेगी वैकल्किप व्यवस्था
अदालत ने राज्य सरकार से प्रभावित छात्रों की पढ़ाई में बाधा न आए, इसके लिए उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था करने को भी कहा है। ये निष्कर्ष झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद शिक्षकों द्वारा किए गए प्रारंभिक सर्वेक्षण का हिस्सा हैं।
कक्षा का दरवाजा गिरने से गई छात्र की जान
बता दें जैसलमेर में एक अन्य घटना में एक स्कूल का मुख्य द्वार गिरने से एक छात्र की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अदालत ने अब इंजीनियरों से तकनीकी रिपोर्ट मांगी है और मामले की सुनवाई 4 सितंबर के लिए सूचीबद्ध की है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation