भारत का पहला स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस गोदावरी सेवानिवृत्त

Dec 25, 2015, 19:37 IST

आईएनएस गोदावरी को 10 दिसंबर 1983 में नौसेना में शामिल किया गया था. पिछले तीन दशक में इसने अनेक अभियानों में सफलता हासिल की.

भारत के पहले स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस गोदावरी को मुंबई में नौसेना बेस से 23 दिसंबर 2015 को सेवा से हटा लिया गया.

आईएनएस गोदावरी को 10 दिसंबर 1983 में नौसेना में शामिल किया गया था. पिछले तीन दशक में इसने अनेक अभियानों में सफलता हासिल की.

इस विशाल जहाज का रडार डी बैन्ड और हॉल माउन्टेड सोनार सिस्टम के साथ था. आईएनएस गोदावरी को हटाए जाने के साथ ही उसका जीवन चक्र पूर्ण हो गया.

पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से गोदावरी कई अभियानों में तैनात रहा जिसमें ‘ऑपरेशन जूपिटर’ - 1988 : श्रीलंका:, ‘ऑपरेशन शील्ड’ और ‘ऑपरेशन बोल्सटर’ - 1994 : सोमालिया से भारतीय सेना को वापस लाने और ‘अदन की खाड़ी में गश्त’ - 2009 और 2011 में अदन की खाड़ी में समुद्री डाकुओं के खिलाफ अभियान शामिल है.

वर्ष 1988 में ‘ऑपरेशन कैक्टस’ के माध्यम से भारत ने मालदीव में तख्तापलट के प्रयास को नाकाम कर दिया था, जिसमें आईएनएस गोदावरी की भूमिका महत्वपूर्ण थी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News