भारत की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार रेवा ई2ओ को बाजार में मार्च 2013 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया. दिल्ली में इस कार की कीमत 5 लाख 90 हज़ार रुपए (11000 डॉलर) रखी गई है. भारत में पेश किए जाने के बाद इस कार को वर्ष 2014 में अफ़्रीका और यूरोप के बाज़ारों में पेश किया जाना है. दिल्ली में इस कार पर दिल्ली सरकार ने 29 प्रतिशत की सब्सिडी दी है.
महिंद्रा रेवा ई2ओ की मुख्य विशेषताएं
• रेवा ई2ओ की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
• इस कार को आम बिजली के कनेक्शन से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
• इस कार की छत पर लगाए जा सकने वाले सोलर पैनल से भी इस कार को चार्ज किया जा सकता है.
• एक चार्ज में यह कार 100 किलोमीटर चल सकती है.
• रेवा ई2ओ में 4 लोग बैठ सकते हैं.
• 10 कंप्यूटर इस कार की कार्यप्रणाली के संचालित करते हैं.
• इस कार में जीपीएस नेविगेशन, कीलेस एंट्री और स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
• इस कार में विशेष ब्रेक लगाए गए हैं, ताकि ब्रेक लगाते वक्त मिलने वाली ताकत से फिर से बैट्री को चार्ज किया जा सकता है.
विदित हो कि महिंद्रा ने वर्ष 2010 में 16 अरब रुपए में रेवा कंपनी को खरीदा था. महिंद्रा द्वारा खरीदे जाने के बाद यह पहली कार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation