भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से 6 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया. सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के राज्य मंत्री साइमन क्रीन ने मुंबई में प्रदान किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पदक और क्रिकेट स्टंप सौंपा.
मदर टेरेसा और पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी के बाद यह पुरस्कार पाने वाले सचिन तेंदुलकर तीसरे भारतीय हैं. सोली सोराबजी को वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलिया-भारत के द्विपक्षीय कानूनी रिश्तों में योगदान के लिए आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया था.
सचिन तेंदुलकर ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान पाने वाले चौथे गैर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, सर गारफील्ड सोबर्स और क्लाइव लायड को यह सम्मान दिया जा चुका है. ब्रायन लारा को वर्ष 2009 में मानद सदस्य बनाया गया था, जबकि क्लाइव लायड को वर्ष 1985 में यह पुरस्कार मिला था. सर गारफील्ड सोबर्स को वर्ष 2003 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सचिन तेंदुलकर ने 190 टेस्ट मैचों में 15533 रन और 463 एकदिवसीय मैचों में 18426 रन बनाए हैं.
विदित हो कि अक्टूबर 2012 में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation