भारत के चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने 10 मई 2015 को किंग्सटन में जमैका अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण मीट में 65.14 मीटर की दूरी पर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता.
जमैका के चाड राइट ने 61.84 मीटर, जबकि अमेरिका के जार्ड शूरमन्स ने 61.62 मीटर की दूरी पर चक्का फेंककर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक और वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले गौड़ा पिछले 3 हफ्तों में 3 बार 65 मीटर की दूरी पर चक्का फेंक चुके हैं.
31 वर्ष के राष्ट्रीय रिकार्डधारक खिलाड़ी ने 24 अप्रैल 2015 को चुला विस्टा में 65.25 की दूरी पर चक्का फेंककर अगस्त 2015 में बीजिंग में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.
संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित भारतीय खिलाड़ी विकास गौड़ा को वर्ष 2015 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए 66 मीटर के मानक पार करने की जरूरत है. उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 66.28 मीटर का है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation