भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी रूसी फ्रामरोज सुरती का मुंबई में 13 जनवरी 2013 को निधन हो गया. रूसी फ्रामरोज सुरती ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहते थे और भारत छुट्टियों पर आए थे.
रूसी फ्रामरोज सुरती के जीवन से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य:
• रूसी फ्रामरोज सुरती ने वर्ष 1960 से वर्ष 1969 के मध्य भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 1263 रन बनाए. आकलैंड में 1968-69 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 99 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
• मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में रूसी फ्रामरोज सुरती ने दिसंबर 1960 में पाकिस्तान के विरुद्ध पदार्पण किया था.
• रूसी फ्रामरोज सुरती ने अपना 26वां और अंतिम टेस्ट मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में नवंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के विरुद्ध खेला था.
• रूसी फ्रामरोज सुरती वर्ष 1960 में मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई वाली टीम के अहम सदस्य थे और उन्होंने वर्ष 1962 में नरी कांट्रैक्टर की अगुआई में वेस्टइंडीज का दौरा किया.
• रूसी फ्रामरोज सुरती रणजी ट्राफी में गुजरात और राजस्थान की ओर से खेले. वह ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वहां के घरेलू टूर्नामेंट में क्वीन्सलैंड की ओर से खेले. उन्होंने 160 प्रथम श्रेणी मैच में 6 शतक की मदद से 8066 रन बनाए, जिसमें नाबाद 246 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation