विश्व चैम्पियन भारत के रूपेश शाह ने इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित 12वीं ओएनजीसी एशियाई बिलियर्ड्स प्रतियोगिता का खिताब 7 अप्रैल 2013 को जीता. रूपेश शाह ने यह खिताब पहली बार जीता है. फाइनल मुकाबले में रूपेश शाह ने भारत के ही आलोक कुमार को 6.4 (102-50, 38-101, 100-16, 00-100, 26-100, 101-05, 100-00, 100-00, 11-100, 101-41) से पराजित किया. रूपेश शाह से पहले गीत सेठी, अशोक शांडिल्य, देवेंद्र जोशी, पंकज आडवाणी, आलोक कुमार ने यह खिताब जीता है.
इसके अलावा अंडर-21 स्नूकर चैम्पियनशिप में नोप्पान सेंगखम (थाईलैंड) ने मोहम्मद माजिद अली (पाकिस्तान) को 6.5 (62-63, 17-92, 91-01, 76-63, 24-73, 64-48, 37-85, 74-08, 112-15, 24-77, 63-46) से पराजित कर खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation