भारत ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले में मारे गए निर्दोष अफगान लोगों के लिए डेढ़ लाख डालर की सहायता की घोषणा 7 अगस्त 2013 को की. भारतीय दूतावास पर 3 अगस्त 2013 को आत्मघाती हमला हुआ था.
अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने जलालाबाद का दौरा कर प्रांत के गवर्नन गुल आग़ा शेरजई से मुलाकात की और भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती आंतंकी हमले को विफल करने के लिए गवर्नर, सुरक्षा बलों और जलालाबाद के लोगों का आभार व्यक्त किया.
भारतीय राजदूत द्वारा घोषित सहायता पैकेज के तहत मृतकों में से प्रत्येक के परिवार को 10-10 हजार डालर दिए जाने हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के लिए 20 हजार डॉलर देने की भी घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation