विकेट कीपर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने फाइनल में विकेट कीपर कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व वाली श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से पराजित कर 28 वर्षों के बाद दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 जीत लिया. क्रम में 10वें आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 का फाइनल मैच 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए. भारतीय टीम ने 10 बाल शेष रहते ही 4 विकेट पर 277 रन बना कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 91 रन बनाए. युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया. युवराज ने क्रिकेट विश्व कप 2011 के नौ मैचों में 362 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है. इन्होंने 15 विकेट भी लिए. विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारत और श्रीलंका दोनों के लिए यह तीसरा फ़ाइनल मैच था. इसके पहले भारत वर्ष 1983 में और वर्ष 2003 में फाइनल में पहुंचा था.
यह विश्वकप 19 फरवरी 2011 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2011 तक चला. 43 दिनों तक चलें इस महासमर में 49 मैच खेले गए. इसमें कुल 14 टीमों ने भाग लिया. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 की मेजबानी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर की. बांग्लादेश पहली बार किसी क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी की. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 के फाइनल मैच में सिमोन टफेल और अलीम दार एम्पायर तथा जैफ क्रो मैच रेफरी थे. विश्व कप 2011 के फ़ाइनल तक भारत की क्रिकेट टीम के कोच गैरी क्रिस्टन थे.
पुरस्कार स्वरूप विजेता भारत को 30 लाख डॉलर (14 करोड़ रुपए) और उपविजेता श्रीलंका को 15 लाख डॉलर (7 करोड़) रुपए प्रदान किए गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1-1 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 का प्रथम मैच 19 फरवरी 2011 को भारत और बांग्लादेश के मध्य और फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 2 अप्रैल 2011 को खेला गया.
पहले सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने डेनियल विटोरी के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड को पराजित किया था. यह मैच 29 मार्च 2011 को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया था. दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के मध्य 30 मार्च 2011 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली, चंडीगढ़ में खेला गया था. इसमें भारत ने शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को पराजित किया जाता था. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 की जीत के साथ ही भारत भी ऑस्ट्रेलिया (4 बार, वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 में) और वेस्टइंडीज (2 बार 1975, 1979) के बाद एक से अधिक बार क्रिकेट विश्वकप जीतने वाला देश बन गया.
इससे पहले 25 जून 1983 को लार्ड्स के मैदान पर कपिलदेव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने क्लाइव लॉयड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज टीम को पराजित कर क्रिकेट विश्वकप जीता था. यह क्रम में तीसरा विश्व कप था. इस विश्वकप के फाइनल मैच में मोहिंदर अमरनाथ मैन ऑफ द मैच बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation