भारत ने वेस्ट इंडीज त्रिकोणीय नेशनल श्रृंखला-2013 श्रीलंका को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में 11 जुलाई 2013 को पराजित कर जीती. भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका टीम की कप्तानी एंजेलो मैथ्यूज और वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी ड्वेन ब्रावोल ने की.
महेंद्र सिंह धोनी के चोट लगने के कारण विराट कोहली ने दूसरे, तीसरे और चौथे मैच की कप्तानी की.
अंतिम मैच से संबंधित तथ्य
• भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय किया.
• श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 10 विकेट गवाकर 201 रन बनाए.
• भारत ने 1 विकेट और दो गेंदें शेष रहते हुए 202 रन बना लिए.
• महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
• प्लेयर ऑफ द सीरीज बी कुमार (भारत) को चुना गया.
• फाइनल मैच में एनजे लॉन्ग और पीजे नीरो अंपायर रहे.
• फाइनल मैच में डीसी बून रेफरी रहे.
श्रृंखला से संबंधित मुख्य तथ्य
• पहला मैच 28 जून 2013 को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मध्य किंग्स्टन में खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से जीता.
• दूसरा मैच वेस्टइंडीज और भारत के मध्य 30 जून 2013 को किंग्स्टन में खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने जीता.
• तीसरा मैच भारत और श्रीलंका के मध्य 2 जुलाई 2013 को किंग्स्टन में खेला गया. यह मैच श्रीलंका ने 161 रनों से जीता.
• चौथा मैच भारत और वेस्टइंडीज के मध्य 5 जुलाई 2013 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. भारत ने यह मैच 102 रनों से जीता.
• पांचवां मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मध्य 7 से 8 जुलाई 2013 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. श्रीलंका ने 39 रनों से यह मैच जीता.
• छठा मैच भारत और श्रीलंका के मध्य 9 जुलाई 2013 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. भारत ने 81 रनों से यह मैच जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation