भारत में वर्ष 2011 में सबसे चर्चित मुद्दा भ्रष्टाचार रहा, जबकि बेरोजगारी को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा व उभरता हुआ भय माना गया. यह सर्वेक्षण इंग्लैण्ड की मीडिया संस्था बीबीसी द्वारा करवाई गई.
बीबीसी वर्ल्ड स्पीक्स सर्वेक्षण 2011 (BBC World Speaks Poll 2011) के तहत कुल 23 देशों के 11,293 लोगों के बीच किया गया यह सर्वेक्षण 12 दिसंबर 2011 को जारी किया गया. सर्वेक्षण के मुताबिक दुनिया भर में एक चौथाई लोग भ्रष्टाचार को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं. उसके बाद बेरोजगारी और गरीबी उनके बीच चर्चा का प्रमुख विषय रहे.
सर्वेक्षण टीम द्वारा लोगों को वैश्विक मुद्दों की एक सूची दी गई. भारत में 59 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार को सबसे अहम मुद्दा बताया. भारत के लिए दूसरा सबसे अहम मुद्दा आतंकवाद का रहा. भारत में तीसरे स्थान पर मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा रहा. आतंकवाद का मुद्दा पाकिस्तान के लिए भी अहम रहा, जहां 63 प्रतिशत लोग इससे चिंतित दिखे.
वर्ष 2011 में बेरोजगारी का मुद्दा 2009 में किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुकाबले छह गुना ज्यादा चर्चित हुआ. इस पर सबसे ज्यादा चर्चा 54 प्रतिशत लोगों ने स्पेन में की. वैश्विक मंदी का मुद्दा अमेरिका, जापान और फ्रांस जैसे ताकतवर देशों में काफी चर्चित रहा. वहीं दक्षिणी अमेरिका में अपराध जबकि ब्रिटेन और जर्मनी में पर्यावरण का मुद्दा सबसे अधिक चर्चित रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation